कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ढेलवाडीह में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। मॉर्निंग वॉक पर निकले राहगीरों ने महिला को गंभीर रूप से झुलसी हालत में देखा और तुरंत एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया। पुलिस को भी सूचना दी गई, जिसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पति ने पत्नी को क्यों जलाया?
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी गोपाल अग्रवाल, जो एक किराना व्यापारी है, ने 6 साल पहले भावना अग्रवाल से शादी की थी। यह उसकी दूसरी शादी थी, क्योंकि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी। लेकिन दोनों पत्नियों से कोई संतान नहीं होने के कारण वह अक्सर भावना से मारपीट करता था और कई बार उसे मायके भी छोड़ आया था।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
आज सुबह करीब 4 बजे गोपाल ने भावना से कहा कि वे मॉर्निंग वॉक के लिए चक चकवा पहाड़ चलेंगे। लेकिन वह उसे वहां न ले जाकर ढेलवाडीह की ओर एक सुनसान जगह ले गया। वहां उसने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया और फरार हो गया।
राहगीरों की सूझबूझ से बची जान
सुबह टहलने निकले लोगों ने महिला को जलती हालत में देखा और तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल भिजवाया। पुलिस को भी सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल से पेट्रोल की खाली बोतल, जले हुए चप्पल और माचिस बरामद की।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कटघोरा थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति गोपाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और आगे की जांच जारी है।
पीड़िता की हालत गंभीर
फिलहाल भावना अग्रवाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।