छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने आंसर शीट के मूल्यांकन में लापरवाही करने वाले 68 शिक्षकों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इसके साथ ही, उनके सालाना वेतन बढ़ोतरी (एनुअल इन्क्रीमेंट) पर भी असर पड़ेगा। इनमें से 61 शिक्षक 3 साल और 7 शिक्षक 5 साल के लिए मंडल के कार्यों से बाहर रहेंगे।
राज्य भर के 10,000 से अधिक छात्रों ने पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। पुनर्गणना में दिए गए अंकों की दोबारा जांच की गई, जबकि पुनर्मूल्यांकन में दो विषय विशेषज्ञों ने उत्तरपुस्तिकाओं का फिर से मूल्यांकन किया। इसमें कई छात्रों के अंकों में 20 से 50 अंक तक की वृद्धि देखी गई, खासकर हिंदी विषय में। माशिमं ने इसे गंभीर गलती मानते हुए 20 अंक से ज्यादा बढ़ने पर मूल्यांकनकर्ताओं पर कार्रवाई की है।