छत्तीसगढ़ सरकार ने 2025 का बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कई बड़े ऐलान किए हैं, जिनमें महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा बजट जारी किया गया है।
महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ रुपये
इस योजना के लिए पहले 3000 करोड़ रुपये तय थे, लेकिन अब इसे 5500 करोड़ रुपये कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस योजना से माताओं और बहनों को निरंतर सम्मान मिलेगा।
हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे
महतारी वंदन योजना मार्च 2024 में शुरू हुई थी। इसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये (सालाना 12,000 रुपये) बैंक खाते में मिलते हैं। इस बार बजट में इस योजना के लिए ज्यादा राशि रखी गई है, जिससे अधिक महिलाओं को फायदा होगा।
महिलाओं के लिए अन्य बड़ी योजनाएं
लखपति दीदी योजना – अगले 3 साल में 8 लाख महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य।
वर्किंग वूमेन हॉस्टल – 7 हॉस्टल के लिए 79 करोड़ रुपये।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना – 5 करोड़ रुपये का प्रावधान।
सखी सेंटर – महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए 20 करोड़ रुपये।
नए आंगनबाड़ी केंद्र – 42 करोड़ रुपये का बजट।
छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण और कल्याण के लिए इस बार बजट में बड़ी राशि आवंटित की है। इससे राज्य की महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत होने का मौका मिलेगा।