भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शनिवार को सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार पारियों के लिए मशहूर पुजारा ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की।
पुजारा का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जून 2023 में खेला गया था। वह भारत के टेस्ट क्रिकेट के बड़े स्तंभ माने जाते थे, खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पारियां हमेशा याद रखी जाएंगी।
पुजारा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
पुजारा ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देना मेरे लिए बहुत गर्व की बात रही है। लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होता है। आभार के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।”
BCCI और साथियों का जताया आभार
पुजारा ने अपने पोस्ट में BCCI और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने लिखा कि साथी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, अंपायरों, ग्राउंड स्टाफ और मीडियाकर्मियों के बिना उनका क्रिकेट करियर अधूरा होता।
परिवार को दिया श्रेय
पुजारा ने भावुक होते हुए अपने परिवार का खास जिक्र किया।
उन्होंने लिखा – “मेरे माता-पिता, पत्नी पूजा, बेटी अदिति और परिवार के बाकी सदस्यों के बिना यह सफर संभव नहीं था। अब मैं जीवन के अगले चरण में अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए उत्साहित हूं।”
चेतेश्वर पुजारा का करियर
टेस्ट मैच: 103
रन: 7,195
औसत: 43.6
शतक: 19
अर्धशतक: 35
पुजारा को उनकी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी और लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहने के लिए “वॉल ऑफ इंडिया” भी कहा जाता है। उन्होंने भारत की कई ऐतिहासिक जीतों में अहम भूमिका निभाई, खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में।
