रायपुर-नागपुर रूट पर गोंदिया और गंगाझरी स्टेशनों के बीच समपार फाटक क्रमांक 510 पर गर्डर लॉन्चिंग के लिए 3 घंटे 45 मिनट का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। यह काम 17 जनवरी से 22 जनवरी तक किया जाएगा। इस दौरान कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, और कुछ ट्रेनें निर्धारित समय से देर से चलेंगी।
रद्द होने वाली ट्रेनें:
68741 दुर्ग-गोंदिया पैसेंजर (18 और 22 जनवरी)
68742 गोंदिया-दुर्ग पैसेंजर (18 और 22 जनवरी)
68743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर (18 और 22 जनवरी)
68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया पैसेंजर (18 और 22 जनवरी)
68711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर (18 और 22 जनवरी)
68712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर (18 और 22 जनवरी)
68713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर (18 और 22 जनवरी)
68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया पैसेंजर (18 और 22 जनवरी)
68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बालाघाट पैसेंजर (18 और 22 जनवरी)
68715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर (18 और 22 जनवरी)
देर से चलने वाली ट्रेनें:
18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस (17 जनवरी को 30 मिनट देर से चलेगी)
18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस (18 जनवरी को 15 मिनट देर से चलेगी)
18109 टाटानगर नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस (21 जनवरी को 1 घंटा 30 मिनट देर से चलेगी)
18239 गेवरा रोड नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस (21 जनवरी को 1 घंटा 15 मिनट देर से चलेगी)
यात्रियों को सूचित किया जाता है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले इन बदलावों को ध्यान में रखें। रेलवे द्वारा यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया गया है।