CG Murder Case : कोरबा. जिले के भैसमा क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार के पास स्थित सैगोन बाड़ी में आज एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक की हत्या अज्ञात आरोपी ने पत्थर से सिर कुचलकर की है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
हत्या का तरीका और पुलिस कार्रवाई
यह घटना उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। जानकारी के अनुसार, अज्ञात आरोपी ने युवक के सिर को बुरी तरह पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद उरगा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच को और गहराई से करने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया है।
CCTV फुटेज पर पुलिस की नजर
भैसमा जिले का एक बड़ा गांव है और यहां इस तरह की घटना ने क्षेत्र में डर का माहौल बना दिया है। युवक के सिर को बुरी तरह से कुचला गया, जिससे शव की शिनाख्त में मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस इस मामले में अधिक जानकारी जुटाने के लिए आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है।