CG B.Ed & D.El.Ed Admission 2025 Latest Update:
छत्तीसगढ़ में D.El.Ed, B.Ed, BA-B.Ed और B.Sc-B.Ed कोर्स में बची हुई सीटों पर प्रवेश का आखिरी मौका मिल रहा है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने अंतिम चरण की एडमिशन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार 16 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन विकल्प भर सकते हैं।
🔹 आवेदन की अंतिम तिथि
ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया 14 नवंबर सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर 16 नवंबर शाम 5:00 बजे तक चलेगी। इसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा।
🔹 कौन कर सकता है आवेदन?
जो अभ्यर्थी पहले से रजिस्टर्ड हैं लेकिन किसी कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाए, वे निःशुल्क भाग ले सकते हैं (Active और Inactive ID दोनों)।
नए उम्मीदवारों को पंजीयन शुल्क जमा कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
🔹 एडमिशन लिस्ट और डेट्स
चरणलिस्ट जारी होने की तिथिकॉलेज में एडमिशन की तिथिप्रथम सूची18 नवंबर18 से 20 नवंबर शाम 5 बजे तकद्वितीय सूची21 नवंबर21 से 24 नवंबर शाम 5 बजे तकअंतिम सूची26 नवंबर26 और 27 नवंबर शाम 5 बजे तक
🔹 जरूरी निर्देश
SCERT ने साफ किया है कि इस अंतिम चरण में भाग लेने के लिए नया पंजीकरण आवश्यक होगा। पुराने रजिस्ट्रेशन अपने आप निष्क्रिय हो जाएंगे। उम्मीदवारों को नए सिरे से रजिस्ट्रेशन कर अपनी पसंदीदा संस्था का चयन करना होगा।
विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देश SCERT की आधिकारिक वेबसाइट scert.cg.gov.in पर उपलब्ध हैं।
