Buxar pasta incident: बिहार के बक्सर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां पास्ता खाने से एक ही परिवार के 7 लोग बीमार हो गए। इलाज के दौरान पिता और पुत्र की मौत हो गई है। यह घटना सोमवार देर रात औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहिवर गांव में हुई।
कौन-कौन बीमार हुए?
मृतकों में 40 वर्षीय कृष्णा सिंह और उनके 4 वर्षीय बेटे अमित कुमार शामिल हैं।
बीमार हुए अन्य लोगों में –
तीन बच्चे
50 वर्षीय प्रेमा देवी
पूजा देवी
सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला?
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि सोमवार रात करीब 9 बजे सभी ने दूध-रोटी और पास्ता खाया था। थोड़ी ही देर में घर की एक महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद बच्चों को भी उल्टी और सिरदर्द की शिकायत हुई।
परिजन तुरंत सभी को सदर अस्पताल ले गए।
हालत गंभीर होने पर कृष्णा सिंह और उनके बेटे अमित को वाराणसी रेफर किया गया, जहां दोनों की मौत हो गई।
बाकी परिवार के लोग अभी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
जहर या खराब खाना?
मंगलवार सुबह पुलिस को घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ितों के बयान दर्ज किए।
फोरेंसिक टीम ने पास्ता और अन्य खाने के सैंपल इकट्ठे किए हैं।
अब जांच होगी कि पास्ता खराब था या उसमें किसी ने जहर मिलाया था।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
