रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज, 24 फरवरी से शुरू हो गया है। राज्यपाल रमन डेका ने अपने अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत की।
राज्यपाल का अभिभाषण और छत्तीसगढ़ विधानसभा के 25 साल
राज्यपाल ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के 25 साल पूरे होने पर सभी सदस्यों को बधाई दी।
उन्होंने राज्य निर्माण के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और उनका आभार जताया।
राज्यपाल ने कहा कि पिछले 14 महीनों में सरकार ने कई वादे पूरे किए और बस्तर में नक्सलवाद को खत्म करने की दिशा में मजबूत कदम उठाए।
सरकार की प्रमुख उपलब्धियां
किसानों को राहत – सरकार ने ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की।
महिलाओं के लिए आर्थिक मदद – महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने ₹1000 की सहायता।
नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई – बस्तर में शांति स्थापित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए।
