डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शारदीय नवरात्रि की पंचमी के पावन अवसर पर डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन किए। हर साल की तरह इस वर्ष भी उन्होंने परंपरा निभाते हुए परिवार, मित्रों, शुभचिंतकों और समर्थकों के साथ मां बम्लेश्वरी के चरणों में पूजा-अर्चना की।
बृजमोहन अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि नवरात्रि के इस पावन पर्व पर मां बम्लेश्वरी की पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने प्रार्थना की कि मां बम्लेश्वरी की कृपा से छत्तीसगढ़ प्रदेश समृद्धि, शांति और खुशहाली की ओर अग्रसर हो। साथ ही प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, स्वास्थ्य और मंगल का संचार हो।
भक्तों की भारी भीड़ के बीच सांसद ने मंदिर परिसर में माता रानी से प्रदेश की भलाई और जनकल्याण की कामना की
