बिलासपुर। शहर में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात स्कूटी सवार युवकों ने आरक्षक पर जानलेवा हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। घटना उस समय हुई जब आरक्षक घर के बाहर खड़ी अपनी कार में बैठकर परिवार का इंतजार कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, कश्यप कॉलोनी निवासी दिलीप सिंह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। मंगलवार रात कॉलोनी के ही हिमांशु वर्मा ने स्कूटी से उनकी कार को टक्कर मार दी। जब आरक्षक ने सावधानी से गाड़ी चलाने की बात कही तो हिमांशु ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अपने साथी आयुष वर्मा व धीरज प्रजापति को बुला लिया।
इसके बाद सभी ने मिलकर आरक्षक के साथ मारपीट की और सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच-बचाव करने आए लोगों से भी युवकों ने धक्का-मुक्की की और मौके से फरार हो गए। घायल आरक्षक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
