Bihar School Timing Change: बिहार मे स्कूलों की टाइमिंग को लेकर छिड़ी बहस अब सुलझ चुकी है. केके पाठक ने स्कूल की जो टाइमिंग 9-5 बजे तय की थी उसे अब बिहार CM नीतीश कुमार ने बदल दिया है…
दरअसल मंगलवार के दिन विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही बिहार के स्कूलों की टाइमिंग को लेकर सवाल जवाब शुरू हुआ. इस बीच विपक्ष के विधायकों के द्वारा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के विरोध में जमकर हल्ला बोला और वेल में जा पहुंचे.जिसमे स्कूलों की टाइमिंग और केके पाठक के कड़े निर्णय तक पर सवाल उठाए गए.
जिसके बाद CM Nitish Kumar ने स्कूलों की टाइमिंग पर एक बड़ा निर्देश दिया. नीतीश कुमार ने उस फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई जिसमे सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक स्कूलों की टाइमिंग की रखी गई थी.
Bihar School Timing Change
फिर उन्होंने कहा कि सुबह 10:00 बजे से 4:00 तक स्कूलों का संचालन किया जाएगा. सदन की कार्यवाही के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि स्कूल में हम भी पढ़ते थे. 9 से 5 बजे तक स्कूल का समय ठीक नहीं है इस विषय में अधिकारियों से आज ही मैं बात करूंगा.
जानकारी अनुसार CM ने पहले ही इस मामले पर केके पाठक को स्कूलों का संचालन सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक ही करने का आदेश दिया था,किंतु आदेश की अनदेखी करी गई.
शिक्षकों की ड्यूटी टाइम पर नीतीश कुमार ने कहा कि पहले ही हमने इसके लिए निर्देश दिया था. हम आज ही इस मामले पर अधिकारी से बात करेंगे.
बतादें कि जब से स्कूलों की टाइमिंग बढ़ाई गई है तभी से बिहार के शिक्षक केके पाठक के आदेश से काफी नाराज थे,ऐसे में अब इस आदेश से निश्चित ही शिक्षकों को थोड़ी राहत मिली होगी।