बिहार के नवादा जिले में तीन नाबालिग सहेलियों का मामला चर्चा में है। अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज थाना क्षेत्र में 19 जुलाई को तीनों घर से भाग गईं और गुजरात के सूरत में जाकर काम करने लगीं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से दो सहेलियों ने आपस में शादी कर ली और तीसरी उनके साथ ‘देवर’ बनकर रहने लगी।
घर से भागने की कहानी
तीनों सहेलियां, जिनमें दो एक ही गांव की और तीसरी पास के गांव की रहने वाली थीं, एक ही स्कूल में पढ़ती थीं। 19 जुलाई को तीनों ने घरवालों से कहा कि वे मार्कशीट लेने जा रही हैं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। परिवार ने पहले खुद खोज की, फिर 21 जुलाई को नेमदारगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
गुजरात में मिलीं तीनों लड़कियां
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और तकनीकी इनपुट के जरिए पता लगाया कि तीनों सूरत के पटेल नगर में एक टेक्सटाइल मिल में काम कर रही थीं। पुलिस टीम वहां पहुंची और उन्हें वापस नवादा ले आई।
थाने में हुआ बड़ा खुलासा
थाने में पूछताछ के दौरान पता चला कि दो नाबालिग सहेलियों ने आपस में शादी की है। एक ने पत्नी की भूमिका निभाई, जिसकी मांग में सिंदूर था, और दूसरी ने खुद को पति मान लिया। तीसरी सहेली इनके साथ ‘देवर’ बनकर रह रही थी। पुलिस ने तीनों के बयान कोर्ट में दर्ज कराए और फिर परिजनों को सौंप दिया।
इलाके में चर्चा का विषय
यह मामला न सिर्फ नवादा बल्कि आसपास के गांवों में भी चर्चा का विषय बन गया है। लोग हैरान हैं कि इतनी कम उम्र में लड़कियों ने ऐसा फैसला कैसे ले लिया।
