टीवी का मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। हाल ही में मालती चाहर के बाहर होने के बाद टॉप 5 कंटेस्टेंट फाइनल हो गए हैं। इस लिस्ट में गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और अमाल मलिक शामिल हैं।
फिनाले के करीब आते ही घर के अंदर एक नया टास्क हुआ जिसने संभावित विजेता को लेकर बड़ा इशारा दे दिया है।
घरवालों को चुनना था “अनुमानित विजेता”
BB तक की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस ने टॉप 5 प्रतिभागियों को अंतिम बार असेंबली रूम में बुलाया और उनसे कहा कि वे अपने अलावा किसी एक कंटेस्टेंट का नाम बताएं, जिसे वे इस सीजन का विजेता मानते हैं।
टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स ने ये नाम चुने:
फरहाना भट्ट → तान्या मित्तल को विजेता बताया
तान्या मित्तल → फरहाना को संभावित विजेता माना
गौरव खन्ना → प्रणित मोरे का नाम लिया
अमाल मलिक → प्रणित मोरे को विजेता माना
प्रणित मोरे → गौरव खन्ना का नाम लिया
इस टास्क से साफ है कि सबसे ज्यादा वोट प्रणित मोरे और गौरव खन्ना को मिले, जिससे दोनों के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
क्या गौरव खन्ना हार जाएंगे? सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना के जीतने की सबसे ज्यादा चर्चा है। फैंस उन्हें सीजन 19 का सबसे मजबूत दावेदार मान रहे हैं।
लेकिन टास्क में मिले वोट संकेत देते हैं कि प्रणित मोरे भी गौरव को कड़ा मुकाबला दे सकते हैं। घरवालों की पसंद से ये साफ होता है कि फिनाले में दोनों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा।
फिनाले में हो सकता है बड़ा ट्विस्ट
जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
क्या गौरव फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, या फिर प्रणित मोरे बाजी मारकर सभी को चौंका देंगे, इसका खुलासा फिनाले नाइट में होगा।
