बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले का इंतजार अब खत्म होने वाला है। महीनों तक चले टास्क, विवाद और भावनात्मक पलों के बाद शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। फैंस उत्साहित हैं कि सलमान खान किस कंटेस्टेंट को इस सीजन का विजेता घोषित करेंगे। मालती चाहर के बाहर होने के बाद अब टॉप 5 खिलाड़ी ट्रॉफी की रेस में हैं।
ग्रैंड फिनाले कब और कहां देखें?
तारीख: 7 दिसंबर 2025
OTT प्लेटफॉर्म:
JioCinema और Disney+ Hotstar पर रात 9 बजे से लाइव स्ट्रीम
टीवी टेलीकास्ट:
Colors TV पर रात 10:30 बजे
प्रीमियर: शो की शुरुआत 24 अगस्त 2025 को JioHotstar और Colors TV पर हुई थी, जिसमें कुल 18 प्रतिभागी शामिल थे।
बिग बॉस 19 के टॉप 5 फाइनलिस्ट
मालती चाहर के बाहर होने के बाद ये पांच कंटेस्टेंट फाइनल में पहुंचे हैं:
गौरव खन्ना
अमाल मलिक
तान्या मित्तल
फरहाना भट्ट
प्रणित मोरे
ये सभी प्रतियोगी पूरे सीजन में नॉमिनेशन, टास्क और लगातार बदलते माहौल से खुद को बचाए रखने में कामयाब रहे हैं।
फिनाले में क्या-क्या देखने को मिलेगा?
ग्रैंड फिनाले में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस
कंटेस्टेंट्स के इमोशनल जर्नी वीडियो
फाइनल टास्क
विनर की भव्य ट्रॉफी की झलक (जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है)
बिग बॉस 19 विजेता को कितनी मिलेगी प्राइज मनी?
मेकर्स ने अभी आधिकारिक प्राइज मनी घोषित नहीं की है।
लेकिन पिछले सीजन के ट्रेंड को देखें तो विजेता को 50–55 लाख रुपये की कैश प्राइज के साथ ट्रॉफी दी जाती रही है।
फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल भी लगभग इतनी ही प्राइज मनी मिल सकती है।
