टीवी अभिनेता गौरव खन्ना इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ में हिस्सा ले रहे हैं। शो की शुरुआत में ही गौरव ने बताया था कि उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला फिलहाल मां बनने के बारे में नहीं सोच रही हैं। आकांक्षा खुद भी कई बार कह चुकी हैं कि उनकी बच्चे की कोई प्लानिंग नहीं है।
लेकिन अब शो में आए एक सेलिब्रिटी ज्योतिषी ने इस मुद्दे पर बड़ा खुलासा किया है कि क्या यह स्टार कपल भविष्य में माता-पिता बन पाएगा या नहीं।
सेलिब्रिटी ज्योतिषी ने क्या कहा?
‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में ज्योतिषी जय मैदान घर में आए। उन्होंने घरवालों से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।
इस दौरान गौरव ने उनसे पूछा –
“क्या मेरी पत्नी और मेरे बच्चे होंगे? हमने अभी तक इसकी कोई योजना नहीं बनाई है। क्या आगे ऐसा संभव है?”
जवाब में ज्योतिषी ने कहा –
“आपकी पत्नी इस बारे में अंदर से गंभीरता से सोच रही हैं। भविष्य में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।”
9 साल से खुशहाल शादीशुदा जीवन
गौरव और आकांक्षा ने 2016 में शादी की थी और तब से यह कपल अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहा है। हालांकि, दोनों ने अब तक पैरेंट्स बनने का फैसला नहीं किया है।
एक इंटरव्यू में गौरव ने कहा था –
“मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं और मैं पिता बनना चाहता हूं, लेकिन मेरी पत्नी फिलहाल बच्चा नहीं चाहती। मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं।”
‘बिग बॉस 19’ फिनाले के करीब
शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है और घर में रिश्तों, भावनाओं और भविष्य को लेकर चर्चा लगातार तेज हो रही है। ज्योतिषी की यह भविष्यवाणी अब चर्चा का विषय बनी हुई है कि क्या आने वाले समय में गौरव-आकांक्षा माता-पिता बनने का फैसला लेंगे।
