अबूझमाड़ के घने जंगलों में जारी नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। अब तक 7 नक्सली मारे गए हैं, और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ सुबह 3 बजे से शुरू हुई थी, और दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग जारी है।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों में सुरक्षाबलों का एक बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। इस दौरान 40-50 बड़े नक्सली गुट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद जवानों ने इलाके को घेर लिया।
अब तक 7 नक्सली मारे जा चुके हैं और फायरिंग का सिलसिला जारी है। जवानों को इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद मुठभेड़ तेज हो गई। दंतेवाड़ा के एसपी गौरव रॉय ने इसकी पुष्टि की है।