रायपुर: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने परिवार के साथ मिलकर एक खास कन्या भोज का आयोजन किया। शारदीय नवरात्रि का पर्व धूमधाम से चल रहा है और अब इसका समापन भी नजदीक है। नवरात्रि के इस नौ दिनों के उत्सव में अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व होता है।
इसी दिन कुंवारी कन्याओं को माता रानी का रूप मानकर उनकी पूजा की जाती है। उन्हें भोजन कराया जाता है और फिर दक्षिणा देकर विदाई की जाती है। इस कन्या पूजन के साथ नवरात्रि की पूजा और व्रत भी पूर्ण माने जाते हैं।