दुर्ग। भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र स्थित गोकुल नगर में बुधवार देर रात एक युवक का शव नाले से बरामद हुआ। मृतक की पहचान 35 वर्षीय देवेंद्र यादव के रूप में हुई है, जो भिलाई का ही रहने वाला था।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को बाहर निकाला। देवेंद्र के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि यह हत्या थी या कोई हादसा।
