Bharni road accident Bilaspur : बिलासपुर। जिले के सकरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। भरनी के पास सड़क पर अचानक मवेशी आ जाने से एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति, बहू और मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार भरनी की ओर तेज गति से जा रही थी। तभी अचानक सड़क पर एक गाय आ गई। चालक ने गाय को बचाने की कोशिश की, लेकिन कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने मृत महिला के पति की हालत गंभीर बताई है और बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं बहू और मासूम बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है।
