बलरामपुर जिले के सनावल माध्यमिक शाला में एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जिसने समाज में सनसनी फैला दी है। स्कूल के शिक्षक मोहम्मद साहिद पर छह छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्राओं के मुताबिक, शिक्षक कक्षा में उन्हें बंद करके उनके साथ अश्लील हरकतें करता था।
यह मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने स्कूल के प्राचार्य से शिकायत की और पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। घटना की गंभीरता को देखते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
जांच में देरी और सवाल
सवाल यह उठता है कि जब पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी लगभग एक सप्ताह पहले ही शिक्षकों को दे दी थी, तो फिर इतनी देरी से कार्रवाई क्यों की जा रही है? क्या यह मामला दबाने की कोशिश है? जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है या वास्तव में दोषी को सजा दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं, यह आने वाले समय में ही पता चल पाएगा।