Ayush Mhatre century
: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विदर्भ के खिलाफ नाबाद 110 रन ठोक डाले। यह उनके टी-20 करियर का पहला शतक था, जिसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया।
दमदार प्रदर्शन: 49 गेंदों में पूरा किया शतक
193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयुष म्हात्रे ने आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने
53 गेंदों में नाबाद 110 रन बनाए
207.54 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की
8 चौके और 8 छक्के जड़े
और आखिरी में छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई
18 वर्षीय इस सलामी बल्लेबाज की यह पारी टूर्नामेंट के सबसे शानदार प्रदर्शनों में से एक रही।
ऐसा रहा अब तक का टी-20 करियर
आयुष म्हात्रे ने अब तक अपने टी-20 करियर में:
9 मैच खेले
350+ रन बनाए
1 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं
IPL 2025 में भी उन्होंने चमकदार प्रदर्शन किया था।
CSK की ओर से खेलते हुए
240 रन बनाए
34.28 की औसत
188.97 की स्ट्राइक रेट
और 1 अर्धशतक भी शामिल रहा।
म्हात्रे का यह प्रदर्शन उन्हें भविष्य का बड़ा स्टार साबित करने की ओर इशारा कर रहा है।
