भारत ने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की और टूर्नामेंट का खिताब 9वीं बार अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऐसा कदम उठाया, जिसने हर भारतीय का दिल जीत लिया।
पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना को दान
सूर्यकुमार यादव ने घोषणा की कि वह इस टूर्नामेंट से मिली पूरी मैच फीस भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को दान करेंगे।
सोशल मीडिया पर साझा किया संदेश
सूर्यकुमार ने एक्स (Twitter) पर लिखा –
“मैंने इस टूर्नामेंट से अपनी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए दान करने का फैसला किया है। आप सभी हमेशा मेरे दिल और ख्यालों में रहेंगे। जय हिंद।”
भारत का दबदबा – पाकिस्तान पर लगातार जीत
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में आमने-सामने आईं। इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल समेत 3 बार हराया और खिताब पर कब्जा किया।
