एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष मोहसिन नकवी से विजेता ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया।
दरअसल, नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं और भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण भारतीय खिलाड़ियों ने किसी भी पाकिस्तानी अधिकारी से ट्रॉफी न लेने का निर्णय लिया।
नकवी के सामने खड़ी रही असहज स्थिति
मैच खत्म होने के बाद नकवी पोडियम पर काफी देर तक ट्रॉफी लेकर खड़े रहे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी उनसे दूरी बनाए रहे। इस वजह से प्रेजेंटेशन सेरेमनी देर से शुरू हुई।
आखिरकार, कमेंटेटर साइमन डूल ने औपचारिक घोषणा करते हुए कहा – “देवियों और सज्जनों, ACC की ओर से सूचित किया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज अपने पुरस्कार स्वीकार नहीं करेगी।”
वहीं, पाकिस्तान टीम ने अपनी हार के बावजूद पदक ग्रहण किए।
कप्तान सूर्यकुमार यादव का बयान
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा –
“जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, कभी नहीं देखा कि चैंपियन टीम को उसकी मेहनत की ट्रॉफी से वंचित किया जाए। हमारी असली ट्रॉफी तो हमारे ड्रेसिंग रूम में है – मेरे साथ खड़े सभी 14 खिलाड़ी और पूरा सपोर्ट स्टाफ।”
मैच का हाल – कैसे भारत ने जीता खिताब
पाकिस्तान की पारी: साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमान (46) ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। बाकी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए और पूरी टीम 146 रन पर ढेर हो गई।
भारतीय गेंदबाजी: कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ी।
भारत की पारी: शुरुआती झटके में अभिषेक (5), सूर्यकुमार (1) और शुभमन गिल (12) जल्दी आउट हो गए।
संकट की घड़ी में तिलक वर्मा (69)* और शिवम दुबे (33) ने साझेदारी कर भारत को शानदार जीत दिलाई।
