शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान(Aryan Khan) को ड्रग्स केस में गिरफ्तार करना, (NCB) के पूर्व ऑफिसर समीर वानखेड़े के लिए गले की फांस बनता जा रहा है.
एक के बाद एक Sameer से जुड़ी कई चौकाने वाली खबरें सामने आ रही है, एनसीबी की रिपोर्ट में बताया जा रहा है की वानखेड़े के पास से आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है.
Whatsapp Channel |
तथा परिवार के साथ उनके कई विदेश यात्राएं करने की भी बात सामने आई, जिसमे असीमित धन खर्च हुए थे . सिर्फ यही नहीं, आर्यन खान के ड्रग केस वाले मामले पर, समीर वानखेड़े पर रिश्वत की मांग किए जाने को लेकर CBI ने एफआईआर दर्ज की है.
FIR में ये कहा गया है कि,समीर के साथ कुछ और भी लोगों ने मिलीभगत के जरिए, आर्यन खान को ड्रग केस से छुटकारा देने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग रखी थी.
6 देशों की यात्रा की 5 साल में
रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2017 से 2021 तक समीर ने अपने फैमिली के साथ विदेश में कुल छह यात्राएं करी है. जिनमे ब्रिटेन, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रीका, मालदीव तथा आयरलैंड जैसे देश शामिल हैं.
जहां उनका रुकना 55 दिनो का रहा . इसपर समीर ने बताया कि घूमने में उन्होंने सिर्फ 8.75 लाख रुपये ही खर्च किए, किंतु इतना खर्च तो सिर्फ फ्लाइट टिकटों में खर्च हो जाता है.
रिपोर्ट में यह भी जिक्र है की समीर वानखेड़े के पास महंगी घड़ियों समेत बहुत सी संपत्ति है , जो उनकी आमदनी से काफी ज्यादा है.