नई दिल्ली: Govind Mohan Home Secretary: गोविंद मोहन को नए केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है। बुधवार को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) की ओर से मोहन के नाम की पुष्टि की गई। गोविंद मोहन 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के IAS अधिकारी अजय कुमार भल्ला का स्थान लेने वाले है।
गोविंद मोहन 1989-सिक्किम कैडर के IAS अधिकारी हैं। मोहन की यह नियुक्ति आने वाले दिनों में होने वाले जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर काफी महत्व रखती है।
गोविंद मोहन कौन है?(Govind Mohan Home Secretary)
बीएचयू-आईआईटी वाराणसी से मोहन ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की हुई है। अक्टूबर साल 2021 से उन्होंने केंद्रीय संस्कृति सचिव के तौर पर कार्य किया है। उन्होंने गृह मंत्रालय (एमएचए) में इससे पहले तक दो बार कार्य किया है। अगस्त, 2017 से उत्तर प्रदेश के मूल निवासी मोहन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। मई से सितंबर 2018 तक उन्होंने गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव तथा अतिरिक्त सचिव के रूप में सितंबर 2018 से सितंबर 2021 तक कार्य किया है।