Aniruddhacharya Ji Maharaj Apologize: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में महाराज अनिरुद्धाचार्य की एंट्री ने खासी हलचल मचा दी है। पहले से सोशल मीडिया पर मौजूद उनके आलोचनात्मक वीडियो अब एक नई रोशनी में सामने आ रहे हैं, जिसमें वे सलमान खान के इस शो को खुलकर कोसते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन जैसे ही उन्होंने शो में कदम रखा, ट्रोलर्स ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया।
ग्रैंड प्रीमियर का नजारा
6 अक्टूबर को ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें अनिरुद्धाचार्य महाराज विशेष मेहमान के रूप में पहुंचे। शो के कंटेस्टेंट्स से बातचीत करने के साथ ही उन्होंने सलमान खान के लिए एक योग्य लड़की ढूंढने का भी प्रयास किया। लेकिन जैसे ही यह सब ऑन एयर हुआ, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, और इस दौरान उनका पहले का बयान फिर से सुर्खियों में आ गया।
माफी की गुहार
इन सभी घटनाओं के बीच, अनिरुद्धाचार्य ने एक यूट्यूब वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने लोगों से माफी मांगी। उन्होंने कहा, “अगर मेरे बिग बॉस में जाने से किसी सनातनी का दिल दुखा है तो मैं करोड़ों बार माफी मांगता हूं।” उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों की प्रतिक्रियाएं भी मिलनी शुरू हो गईं।
50 बार ठुकराए ऑफर
अनिरुद्धाचार्य ने अपने वीडियो में बताया कि वह बिग बॉस में खिलाड़ी के रूप में नहीं, बल्कि गेस्ट के रूप में गए थे। उन्होंने यह भी कहा, “मेकर्स ने मुझसे पहले कई बार संपर्क किया था और मैंने 50 बार प्रस्ताव ठुकरा दिया। अंत में, उन्होंने कहा कि कम से कम कंटेस्टेंट्स को आशीर्वाद देने के लिए आ जाइए।”
आशीर्वाद का महत्व
उन्होंने आगे कहा, “जब कोई आशीर्वाद के लिए बुला रहा है, तो क्या नहीं जाना चाहिए? मैंने वहां जाकर भगवत गीता का प्रचार किया। मैंने जाने से पहले इस पर रातभर सोचा था। मेरे जाने से सनातन प्रफुल्लित हुआ है। लेकिन अगर मेरे बिग बॉस में जाने से किसी का दिल दुखा है, तो मैं करोड़ों बार माफी मांगता हूं।”