Amitabh Bachchan on Dharmendra Death
: बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय जोड़ों में से एक अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को फैंस आज भी प्यार से ‘जय-वीरू’ कहकर याद करते हैं। करीब 50 साल पहले दोनों ने सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ में साथ काम किया था, जिसके बाद उनकी दोस्ती की मिसाल आज तक दी जाती है।
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन
24 नवंबर को लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र का निधन हो गया। उनकी मृत्यु से बॉलीवुड में गहरा शोक छा गया। फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी ने उन्हें याद करते हुए भावुक संदेश लिखे।
अमिताभ बच्चन भी अपने सबसे करीबी दोस्तों में से एक को खोने के बाद बेहद दुखी नजर आए।
अमिताभ बच्चन का दर्द भरा पोस्ट
अमिताभ ने देर रात सोशल मीडिया पर एक लंबी भावुक पोस्ट लिखकर अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा—
“…एक और बहादुर दिग्गज हमें छोड़कर चला गया…
मंच खाली कर गया… पीछे ऐसी खामोशी छोड़ गया, जिसका दर्द बयां नहीं किया जा सकता…”
उन्होंने आगे लिखा—
“धरम जी महानता की मिसाल थे— सिर्फ उनकी मजबूत काया नहीं, बल्कि उनके बड़े दिल और बेहद सरल स्वभाव के कारण।
वे पंजाब की मिट्टी की सादगी अपने साथ लेकर आए थे और अपने पूरे करियर में वही सच्चाई बनाए रखी।
दशक बदलते गए, लोग बदलते गए, लेकिन वे कभी नहीं बदले…”
अमिताभ ने धर्मेंद्र की मुस्कान, उनकी गरमाहट और उनके अपनापन को याद करते हुए लिखा—
“…अब हमारे आसपास की हवा भी खाली-सी लग रही है…
एक ऐसा खालीपन, जो कभी नहीं भर पाएगा…”
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र जल्द ही अपनी अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) में दिखाई देंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अहम भूमिका निभा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और अगस्त्य नंदा ने अस्पताल पहुंचकर धर्मेंद्र को अंतिम विदाई भी दी थी।
