Bollywood के बिग बी Amitabh Bachchan सुर्खियों मे बने रहते ही है इस बार अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सनसनी मचा दी है।
Bollywood के शहंशाह Amitabh Bachchan बढ़ती उम्र के बाद भी फिल्मों में दमदार किरदार करते हुए दिख रहे हैं, फिल्मों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से जुड़े रहते हैं Amitabh Bachchan.
Amitabh Bachchan ने फोटो की पोस्ट।
सोमवार को ट्विटर अभी एक्स पर अभिनेता Amitabh Bachchan ने फोटो साझा किया है जिसमें उन्होंने अपनी 1984 की और 2024 की मिक्स फोटो साझा किया है।
Whatsapp Channel |
Amitabh Bachchan जी का कैप्शन।
फोटो के साथ Amitabh Bachchan ने लिखा है,”1984 से 2024 तक… समय समय की बात होती है.. हिट फ़िल्म इन्कलाब और कल फैंस के साथ मुलाकात।”
Amitabh Bachchan वर्क फ्रंट।
अभिनेता Amitabh Bachchan प्रभास स्टारर फ़िल्म “कल्कि 2898 एडी” मे अश्वत्थामा के किरदार में नज़र आएंगे।
Welcome Back!