जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़: जिले के अकलतरा के मिनी माता चौक में एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना में घायल युवक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।
तिलई गांव का युवक बना हादसे का शिकार
जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र पाल, जो तिलई गांव का रहने वाला है, अपनी बाइक से अकलतरा की ओर जा रहा था।
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक एंबुलेंस ने उसे टक्कर मार दी।
घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे
घायल को तुरंत दूसरी कर्मा एंबुलेंस से अकलतरा अस्पताल पहुंचाया गया
हालत गंभीर होने पर उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया
एंबुलेंस छोड़कर भागा चालक
हादसे के बाद एंबुलेंस ड्राइवर मौके से फरार हो गया और वाहन को वहीं छोड़कर भाग गया।
बताया जा रहा है कि यह एंबुलेंस रायपुर के एक निजी अस्पताल की थी।
फिलहाल अकलतरा पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
