छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक 19 वर्षीय अविवाहित युवती ने मृत शिशु को जन्म दिया। इसके कुछ देर बाद युवती की भी मौत हो गई। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
क्या हुआ था?
युवती को पेट में तेज दर्द होने पर परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि युवती गर्भवती थी। इसके बाद उसने मृत शिशु को जन्म दिया। शिशु के जन्म के कुछ समय बाद युवती की भी मौत हो गई।
मौत का कारण अभी अज्ञात
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती और शिशु की मौत किन परिस्थितियों में हुई। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।