Ambikapur crime news: अंबिकापुर। जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के सिर्फ तीन महीने बाद एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने उसके पति को दहेज प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतका को शादी के बाद से ही लगातार दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन परिवार की शिकायत और जांच के आधार पर पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही पति और उसके परिजन दहेज की मांग कर रहे थे। इसके साथ ही महिला को घरेलू कामों को लेकर भी अक्सर तंग किया जाता था। फिलहाल आरोपी पति पुलिस रिमांड पर है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।