जम्मू में ट्रैफिक पुलिस ने बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कार जब्त कर ली है। आरोप है कि पब्लिक इवेंट के लिए इस्तेमाल की गई SUV में नियम से ज्यादा काले शीशे (Black Film) लगे हुए थे।
जानकारी के अनुसार, जम्मू में एक कार्यक्रम के बाद अक्षय कुमार को इसी गाड़ी से जम्मू एयरपोर्ट छोड़ा गया था। उन्हें मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। एयरपोर्ट से लौटते समय डोगरा चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को रोका और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जब्त कर लिया। फिलहाल अक्षय कुमार ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
जम्मू ट्रैफिक पुलिस का बयान
जम्मू शहर के SSP ट्रैफिक फारूक कैसर ने कहा, “कानून सबके लिए बराबर है। नियमित चेकिंग के दौरान कार में तय सीमा से ज्यादा काले शीशे मिले। गाड़ी जब्त कर ली गई है और आगे की कार्रवाई होगी।”
गौरतलब है कि भारत में काले शीशों पर पूरी तरह पाबंदी नहीं है, लेकिन नियम के अनुसार —
फ्रंट और बैक ग्लास में कम से कम 70% विजिबिलिटी होनी चाहिए।
साइड ग्लास में कम से कम 50% विजिबिलिटी जरूरी है।
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही “जॉली एलएलबी 3” में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी होंगे। फिल्म का मजेदार टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है और यह 19 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी। इसके अलावा वे “भूत बंगला” और “हेरा फेरी 3” में भी नजर आएंगे।
