Aditi Rao – Siddharth ने गुपचुप तरीके से Engagement कर ली है, अब एक्ट्रेस Aditi Rao Hydari ने तस्वीरें साझा किया है।
Aditi Rao – Siddharth ने रचाई सगाई
खबर सुर्खियों में चल रही थी कि Aditi Rao Hydari और Siddharth ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है, जब की यह सच नहीं है और Aditi Rao Hydari ने एक पोस्ट साझा किया है और बताया है उसकी और Siddharth की Engagement हुई है।
Aditi Rao Hydari और Siddharth ने सगाई कर ली है Aditi Rao Hydari ने Siddharth के साथ फोटो साझा किया है जिसमे दोनो Engagement की रिंग पहने नज़र आ रहे है। साथ ही Aditi Rao Hydari ने लिखा है,”हां! इंगेज्ड”.
Aditi Rao Hydari और Siddharth की है दूसरी शादी
Aditi Rao Hydari और Siddharth दोनो की ये दूसरी Engagement है, Aditi Rao Hydari ने पहले सत्यदीप मिश्रा से शादी की थीं जबकि Siddharth की पहली शादी मेघना नारायण से हुई थीं।