बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई जाने माने स्टार्स ने मुंबई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मीटिंग के दौरान ही एक्टर सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड पर लगे Boycott टैग को हटाने की गुहार लगाई है.
साथ ही सुनील ने कहा है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में 99 फीसदी लोग ड्रग्स का सेवन नहीं करते,इसकी वजह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जो छवि बन गई है,उसे सही करना जरूरी है।
मीटिंग में जैकी श्रॉफ, सुभाष घई, बोनी कपूर और सोनू निगम जैसे फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे शामिल हुए।
#Boycott Bollywood का Trend अब रुकना चाहिए
अभिनेता सुनील ने CM Yogi से इस मीटिंग में कहा की- ‘अभी के समय में जो बायकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड चल पड़ा है उसे अब खत्म करने की जरूरत है क्योंकि यदि किसी टोकरी में कोई एक सेब सड़ा हुआ है, तो इसका अर्थ ये नहीं कि बाकी सब भी उसी तरह के होंगे। सब ऐसे नहीं हैं।
फिल्म की स्टोरीज और म्यूजिक दुनिया से कनेक्ट करती है। इसी वजह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर जो बायकॉट का दाग लगा है उसे साफ करने की जरूरत है। मैं आपसे यही अनुरोध करता हूं कि ये मैसेज आप पीएम मोदी तक भी जरूर पहुंचाएं।’
#Boycott Bollywood Trend से परेशान फिल्म जगत
सुनील शेट्टी का Boycott टैग पर रिएक्शन ऐसे वक्त पर आया है जब हिंदी सिनेमा की अधिकतर फिल्में बायकॉट ट्रेंड भेंट चढ़ रही है, अभी हालही में शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान पर भी Boycott की तलवार लटकी हुई है।
फिल्म पर कई आरोप लगे हैं, जैसे फिल्म के गाने बेशर्म रंग पर दीपिका पादुकोण ने जो डांस मूव्स किए तथा जो बिकिनी पहनी है, वो लोगो को पसंद नही आया, साथ ही कुछ और अन्य कारणों से फिल्म को सोशल मीडिया पर ताने मिल रहें हैं.
यूपी को फिल्म फ्रेंडली स्टेट बनाना चाहते हैं CM Yogi
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ दो दिन के लिए मुंबई दौरे पर थे। इसी अवसर पर उन्होंने यूपी को देश का सबसे फिल्म फ्रेंडली स्टेट बनाने के लिए, फिल्म फिल्म जगत के कई नामी चेहरों से मुलाकात की।