बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिर से सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म ‘दबंग’ के निर्देशक अभिनव कश्यप ने बड़ा खुलासा किया कि सलमान खान और अरबाज खान कितने रूढ़िवादी मुस्लिम हैं। उन्होंने बताया कि सलमान और अरबाज को मलाइका अरोड़ा के आइटम सॉन्ग ‘मुन्नी बदनाम हुई’ के लिए आपत्ति थी।
सलमान खान को मलाइका के पहनावे से थी परेशानी
‘दबंग’ फिल्म को अब 15 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म के सुपरहिट गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ में मलाइका अरोड़ा का डांस काफी चर्चित रहा। लेकिन निर्देशक अभिनव कश्यप ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया कि सलमान और अरबाज इस गाने को लेकर खासे असहज थे। सलमान चाहते थे कि महिलाओं का पहनावा ज्यादा ढका-छुपा हो।
अभिनव कश्यप का बड़ा खुलासा
अभिनव कश्यप ने कहा, “सलमान और अरबाज बहुत रूढ़िवादी मुस्लिम हैं। वे नहीं चाहते थे कि उनकी महिलाएं आइटम नंबर करें। मलाइका के सलमान के साथ उनके कपड़ों को लेकर मतभेद थे। सलमान और अरबाज चाहते थे कि महिलाएं ज्यादा ढकी-छुपी रहें।”
मलाइका अरोड़ा का पक्ष
अभिनव ने बताया कि मलाइका अरोड़ा ने इस आइटम सॉन्ग को करने के लिए तुरंत हामी भर दी थी। उन्होंने अरबाज को मनाया और कहा कि इसमें कुछ भी अश्लील नहीं है, यह सिर्फ डांस है। मलाइका ने समझाया कि इसमें सारे लोग इंडस्ट्री से जुड़े हैं और डरने की कोई बात नहीं। उनका ये गाना रिकॉर्ड तोड़ हिट रहा।
सलमान और अरबाज की असलियत
निर्देशक ने कहा, “सलमान खान और अरबाज खान बाहर से जितने कूल लगते हैं, असल में उतने कूल नहीं हैं। वे बहुत रूढ़िवादी विचार रखते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि मलाइका एक बेहतरीन डांसर हैं और आइटम सॉन्ग में उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा था।
अरबाज-मलाइका की शादी और तलाक
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने 1998 में शादी की थी। 2002 में उनके बेटे अरहान खान का जन्म हुआ। लेकिन साल 2016 में उन्होंने अलग होने का फैसला किया और 2017 में उनका तलाक हो गया। अरबाज अब दूसरी शादी शूरा खान से कर चुके हैं।
