16 जून को भगवान राम पर आधारित फिल्म Adipurush रिलीज हो चुकी है,इस फिल्म में एक्टर प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
कुछ लोग जहां फिल्म को अच्छा बता रहे हैं, तो वही कुछ ऐसे भी लोग है,जो की फिल्म के वीएफक्स और इसके कुछ डायलॉग की वजह से फिल्म की आलोचना करते हुए इसे ट्रोल कर रहे हैं.
इस बीच अब फिल्म से रावण बने सैफ अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें दिख रहा है कि सैफ को अजगरों ने लपेटा हुआ है। इसे देख अब कुछ यूजर ने, फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत पर नाराजगी जाहिर करते हुए मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है.
रावण यानी सैफ का अजगरों के द्वारा इस तरह पाइथन मसाज देख लोग खिल्ली उड़ा रहे हैं.
फिल्म टिकट के पैसे मांगे वापस(Aadipurush movie release)
Aadipurush मूवी देखने के बाद से ही लोगो के तरह तरह के रिएक्शन सोशल मीडिया के जरिए समाने आ रहे हैं, एक शख्स ने तो वीडियो शेयर कर लिखा की ‘ये लो अब ये भी मसाज देख लो, ये है अजगर मालिश जो कि ओम राउत द्वारा प्रायोजित’ किया गया है।
दूसरे ने तो ये तक लिख दिया की, ‘मुझे मेरा पैसा वापस दे दो’। सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़े अब ढेरो मीम्स शेयर हो रहे हैं.
Adipurush movie का बजट है 650 करोड़
‘आदिपुरुष’ का कूप बजट लगभग 650 करोड़ है जिसे ओम राउत के द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म के पहले दिन ही दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिसे देखकर लगा की मूवी कमाई के मामले में बेहतर करने वाली है.
हालांकि फिल्म के पहले दिन के दर्शकों की ओर से जिस तरह के रिव्यूज सुनने को मिल रहे हैं उससे लग रहा की फिल्म की कमाई कुछ दिनों में डाउन चली जायेगी.
फिल्म अब अच्छा प्रदर्शन करेगी या नहीं ये तो दर्शक तय करेंगे,अतः किसी के बहकावे में आकर बिना फिल्म देखे उसे गलत कहना भी सही नही है.