ओबेन इलेक्ट्रिक ने अपनी रोर EZ इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी सिर्फ उच्च वेरिएंट्स पर लागू होगी, जबकि शुरुआती मॉडल की कीमत पहले जैसी रहेगी।
बैटरी और रेंज
ओबेन रोर EZ तीन बैटरी ऑप्शन में आती है:
2.4kWh – 110 किमी की रेंज
3.4kWh – 140 किमी की रेंज
4.4kWh – 175 किमी की रेंज
चार्जिंग टाइम:
2.6kWh बैटरी – 45 मिनट में फुल चार्ज
4.4kWh बैटरी – 2 घंटे में फुल चार्ज
स्पीड और परफॉर्मेंस
0-40 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ती है।
मैक्स स्पीड – 95 किमी/घंटा।
खास फीचर्स
ऑल-LED लाइटिंग
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
जियोफेंसिंग और थेफ्ट प्रोटेक्शन
यूनिफाइड ब्रेक असिस्ट
ड्राइवर अलर्ट सिस्टम (DAS)
टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन
दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक
नई कीमतें
3.4kWh वेरिएंट: 1.1 लाख रुपये
4.4kWh वेरिएंट: 1.2 लाख रुपये
(दोनों कीमतें एक्स-शोरूम)
कौन देगा टक्कर?
भारतीय बाजार में रिवोल्ट RV400 BRZ और आने वाली ओला रोडस्टर X से मुकाबला होगा।