रायपुर: सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की मदद करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में आईटीबीपी और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी हुई।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहन गावड़े (34) है, जो कांकेर जिले का रहने वाला है। अधिकारियों के मुताबिक, वह नक्सलियों की मदद करता था और स्थानीय लोगों से वसूली करवाता था।
आईटीबीपी कमांडेंट विवेक कुमार पांडे और पुलिस अधीक्षक वाई पी सिंह ने बताया कि सुरक्षा बल लगातार काम कर रहे हैं ताकि महाराष्ट्र से सटे इस क्षेत्र को नक्सली गतिविधियों से मुक्त किया जा सके।