यूपी मुजफ्फरनगर: कहते हैं, प्यार की कोई सीमा नहीं होती—न उम्र की, न रिश्तों की। ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया, जहां तीन बच्चों की मां को दूध बेचने वाले से प्यार हो गया। प्यार इतना बढ़ा कि वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर दूध वाले के साथ भाग गई।
मामला मवाना के एक मोहल्ले का है। 11 साल पहले मुजफ्फरनगर के शेरपुर की एक युवती की शादी हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं। घर पर रोज़ दूध देने आने वाले दूध वाले से उसकी नज़दीकियां बढ़ीं और दोनों में प्यार हो गया। आखिरकार, महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
पति ने इसकी शिकायत मवाना थाने में दर्ज कराई। जब पुलिस मामले की जांच कर रही थी, तभी महिला अपने प्रेमी के साथ थाने पहुंच गई। उसने बताया कि उसका पति शराब पीकर उससे मारपीट करता था, इसलिए उसने उसे छोड़ दिया।
पुलिस ने महिला को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसने साफ कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी। उसने यह भी बताया कि दोनों ने शादी कर ली है। इसके बाद पुलिस ने उसे उसके प्रेमी के साथ घर भेज दिया।