Women’s Day: हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर हम आपके लिए ऐसी 7 बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में लेकर आए हैं, जो महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के साथ ही बेहतरीन मनोरंजन भी देती हैं। ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं, जिन्हें आप आसानी से देख सकते हैं।
1. मर्दानी (Mardaani)
कहानी: रानी मुखर्जी इस फिल्म में एक साहसी पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाती हैं, जो महिला तस्करी के खिलाफ लड़ती है।
कहां देखें: प्राइम वीडियो
2. पिंक (Pink)
कहानी: यह फिल्म महिलाओं की सहमति के महत्व को दिखाती है और बताती है कि “नो का मतलब नो” होता है। इसमें तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन ने दमदार अभिनय किया है।
कहां देखें: प्राइम वीडियो
3. छपाक (Chhapaak)
कहानी: दीपिका पादुकोण की यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है और पीड़ितों के संघर्ष को दिखाती है।
कहां देखें: जियो सिनेमा, हॉटस्टार
4. मॉम (Mom)
कहानी: श्रीदेवी की यह फिल्म एक मां के संघर्ष की कहानी है, जो अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए हर हद तक जाती है।
कहां देखें: नेटफ्लिक्स
5. नीरजा (Neerja)
कहानी: यह फिल्म एयर होस्टेस नीरजा भनोट की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 1986 में हाईजैक हुए विमान में यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी।
कहां देखें: जियो सिनेमा, हॉटस्टार
6. मिसेज (Mrs)
कहानी: हाल ही में रिलीज हुई यह फिल्म शादी के बाद महिलाओं के शोषण और घरेलू चुनौतियों को प्रभावी ढंग से पेश करती है।
कहां देखें: जी5
7. मातृ (Maatr)
कहानी: रवीना टंडन की यह फिल्म एक मां के संघर्ष की कहानी दिखाती है, जो अपनी बेटी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ती है।
कहां देखें: प्राइम वीडियो
इस महिला दिवस पर इन फिल्मों को देखें और महिलाओं की हिम्मत और हौसले को सलाम करें!