छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री, मॉडल और सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन सेंस के चलते हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। अब वह नए रियलिटी शो ‘एंगेज्ड रोका या धोखा’ को लेकर चर्चा में हैं। इस शो की मेजबानी उर्फी कॉमेडियन हर्ष गुजराल के साथ करेंगी।
कब और कहां देखें?
इस शो का प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें बताया गया कि ‘एंगेज्ड रोका या धोखा’ 14 फरवरी से Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगा।
क्या है शो का कॉन्सेप्ट?
शो में 10 सिंगल कंटेस्टेंट्स भाग लेंगे, जिनका प्यार और कनेक्शन रोका से पहले परखा जाएगा। शो में रोमांस, इमोशन और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।
यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया
जहां कुछ लोग इसे मजेदार शो बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे “सस्ता स्प्लिट्सविला” कहकर ट्रोल कर रहे हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि उर्फी जावेद का यह शो दर्शकों को कितना पसंद आता है!