छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खम्हारडीह इलाके में दो दिन पहले हुई 65 लाख रुपये की डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि इस वारदात का मास्टरमाइंड पीड़ित परिवार से जुड़ा एक रिश्तेदार ही था।
कैसे हुई डकैती?
यह वारदात 11 फरवरी को अनुपम नगर में हुई थी। 5 नकाबपोश डकैत सफेद कार में पहुंचे, जिनमें से कुछ सेना की वर्दी में थे और एक महिला भी शामिल थी। डकैतों ने घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाया, पिस्टल दिखाकर धमकाया और 65 लाख रुपये नकद व सोने के जेवर लूटकर फरार हो गए।
परिवार के ही सदस्य पर शक
पीड़ित वनोहरण वेणु ने बताया कि उन्होंने कुछ दिनों पहले जमीन बेची थी, जिसकी रकम और जेवरात घर में ही रखे थे। पुलिस को शुरू से ही शक था कि किसी अंदरूनी व्यक्ति ने डकैतों को जानकारी दी होगी।
10 से 12 आरोपी गिरफ्तार
जांच के बाद पुलिस ने 10-12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बड़े डकैती कांड का खुलासा आज दोपहर 3 बजे आईजी अमरेश मिश्रा सिविल लाइन में करेंगे।