महाराष्ट्र के नागपुर जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नई कार चलाना सीखते समय वाहन अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।
कौन थे मृतक?
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सूरज चव्हाण (34), साजन चव्हाण (27) और संदीप चव्हाण (27) के रूप में हुई है। सूरज और साजन सगे भाई थे, जबकि संदीप सूरज का दोस्त था।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक, रात 11 बजे सूरज ने नई कार खरीदी थी। वह अपने भाई और दोस्त के साथ ड्राइविंग सीखने के लिए निकला था।
साजन चव्हाण कार चला रहा था।
गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब गया, जिससे गाड़ी तेज रफ्तार में कुएं की दीवार तोड़ते हुए अंदर गिर गई।
कार करीब 15 फीट गहरे कुएं में डूब गई, और तीनों युवक रातभर उसमें फंसे रहे।
हादसे का खुलासा कैसे हुआ?
रातभर किसी को घटना की जानकारी नहीं मिली। मंगलवार सुबह 9:30 बजे एक युवक ने कुएं में डूबी कार देखी और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दमकल विभाग की मदद से कार और तीनों युवकों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद इलाके में शोक और मातम का माहौल है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और ऐसे हादसों को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों पर काम कर रही है।