प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम पूरे देश में सुर्खियों में है। इस पहल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे शानदार पहल बताते हुए अपने बचपन की यादें भी साझा कीं और भावुक हो गए।
परीक्षा को लेकर पीएम मोदी की पहल सराहनीय – सीएम साय
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि वे बचपन में मेधावी छात्र थे। उन्होंने बताया, “मैं विज्ञान का तेज़ छात्र था, लेकिन 10 साल की उम्र में पिता का साया उठ गया। परिवार की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी। टॉप करता था, हैंडराइटिंग इतनी अच्छी थी कि शिक्षक दूसरी कक्षा में दिखाने ले जाते थे।”
उन्होंने आगे कहा, “नेता बनने का सोचा नहीं था, खेती-किसानी पर ध्यान देना चाहता था। अगर पता होता कि विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री बनूंगा, तो और पढ़ाई करता। अब छत्तीसगढ़ की सेवा का अवसर मिला है।”
पीएम मोदी का प्रयास बच्चों के लिए फायदेमंद – सीएम साय
सीएम साय ने कहा, “पीएम मोदी ने परीक्षा को लेकर लगातार आठवीं बार चर्चा की। पांच करोड़ बच्चों के साथ संवाद किया है। बच्चे सालभर मेहनत करते हैं, लेकिन परीक्षा के वक्त डर लगता है। कई बार असफलता के डर से छात्र आत्महत्या तक कर लेते हैं। पीएम मोदी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हैं, बच्चों को सलाह देते हैं, जिससे उनकी चिंता कम होती है। यह प्रयास सराहनीय है।”
छत्तीसगढ़ के छात्र भी बने हिस्सा
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नौ छात्रों ने भी भाग लिया। रायपुर की युक्ता मुखी साहू, मायाराम सुरजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा, को प्रधानमंत्री से सीधे प्रश्न पूछने का मौका मिला।