Barelly factory blast: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ। बाकरगंज इलाके में स्थित एक कारखाने में मांझा बनाने के दौरान जोरदार धमाका हो गया, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कारखाने के मालिक अतीक राजा, मजदूर सरताज और फैजान शामिल हैं।
कैसे हुआ धमाका?
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, धमाका सिलेंडर में नहीं, बल्कि मांझा बनाने के दौरान हुआ। इस प्रक्रिया में कांच, पोटाश और गंधक मिलाया जा रहा था, और इसी दौरान तेज विस्फोट हुआ। धमाके में शवों के चीथड़े उड़ गए।
घटना का प्रभाव
धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी थी, और आसपास के लोग भयभीत हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मौके को चारों ओर से सील कर दिया और जांच शुरू कर दी है।
बरेली का मांझा: एक पहचान
बरेली का मांझा देशभर में पतंगबाजी के लिए प्रसिद्ध है। इसमें सूती धागे का इस्तेमाल होता है और इसे धार भी लगाई जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में बरेली के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान इस मांझे की तारीफ की थी।