बिग बॉस फेम और पॉपुलर एक्ट्रेस आयशा खान (Ayesha Khan) का हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ। इस वीडियो में उन्हें रात के समय अकेले देखा गया, जहां पपराजी और फैंस ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान आयशा बेहद अनकंफरटेबल दिखाई दे रही थीं, और उनके चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही थी। फैंस और पैपराजी द्वारा किए गए कुछ कमेंट्स ने उन्हें असहज कर दिया।
आयशा ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
अब Ayesha Khan ने पैपराजी और उनके फालतू कमेंट्स पर गुस्सा जाहिर किया है। आयशा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे मीडिया से मिले प्यार का मैं सम्मान करती हूं, लेकिन पैपिंग वाकई कंफर्टेबल नहीं थी। फिजूल कमैंट्स जैसे ‘घर तक छोड़ दें क्या?’, ‘मेरी कार तक पीछा करना’ और मुझे आगे नहीं बढ़ने देना।”
पैपराजी पर आयशा का तीखा हमला
आयशा ने आगे कहा, “ये ज्यादातर वो लोग करते हैं जो पैपिंग के नाम पर सिर्फ फ्लैश वाला मोबाइल फोन पकड़े हुए थे। कोई असली पहचान कैसे करेगा?” आयशा ने यह भी बताया कि जब वे अपना विरोध जताती हैं तो उन्हें “रूड” कहकर आलोचना की जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि लोग उनसे हंबल होने की उम्मीद करते हैं, जबकि उनके खिलाफ गलत तरीके से कमेंट किए जाते हैं।
पहले भी Ayesha Khan ने उठाई थी आवाज
यह पहली बार नहीं है जब आयशा खान ने पैपराजी के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। इससे पहले भी उन्होंने एक्ट्रेसेस को गलत एंगल से कवर करने पर आपत्ति जताई थी। पैपराजी अक्सर अपनी हदें पार कर देते हैं, जिससे एक्ट्रेसेस को असहज महसूस होता है।