ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले ही उनका यह फैसला फैंस और क्रिकेट जगत के लिए हैरानी भरा है।
स्टोइनिस ने क्यों लिया संन्यास?
स्टोइनिस को SA20 लीग में खेलते हुए हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी, जिससे वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस वजह से उन्होंने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया। हालांकि, वह टी20 क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।
संन्यास पर स्टोइनिस का बयान
स्टोइनिस ने कहा:
“ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना शानदार सफर रहा और मैं इसके लिए आभारी हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं अपने करियर के अगले चरण पर ध्यान दूं।”
मार्कस स्टोइनिस का वनडे करियर
मैच: 71
पारी: 64
रन: 1495
औसत: 26.69
शतक: 1
अर्धशतक: 6
हाई स्कोर: 146* नाबाद
विकेट: 48
ऑस्ट्रेलिया टीम (चैंपियंस ट्रॉफी 2025)
कप्तान: पैट कमिंस (फिलहाल चोटिल)
एलेक्स कैरी
नाथन एलिस
आरोन हार्डी
ट्रेविस हेड
जोश इंग्लिश
मार्नस लाबुशेन
मिचेल मार्श (चोट के चलते बाहर)
ग्लेन मैक्सवेल
स्टीव स्मिथ
मिचेल स्टार्क
मैथ्यू शॉर्ट
मार्कस स्टोइनिस (संन्यास ले चुके)
एडम जैम्पा
जोश हेजलवुड