प्रयागराज महाकुंभ मेले में शुक्रवार दोपहर फाफामऊ इलाके के समीप गंगा नदी पर बना पीपा पुल अचानक टूट गया। इस हादसे के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुल पार कर रहे थे, जिनके दबने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है।
वीडियो वायरल: घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें पुल के टूटने का पल देखा जा सकता है।
संगम क्षेत्र में हड़बड़ी: पुल टूटते ही श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई, जिससे स्थिति और बिगड़ी।
29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर भगदड़ में 30 की मौत
यह घटना महाकुंभ में 29 जनवरी की भगदड़ के महज एक सप्ताह बाद हुई है, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी और 60 से अधिक घायल हुए थे। उस समय संगम क्षेत्र में स्नान के दौरान भीड़ नियंत्रण न होने से हिंसक झड़पें हुई थीं।