बस्तर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद आज पुरे बस्तर में बंद का आह्वान किया गया है। इस घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक व्यक्त करते हुए पत्रकार की हत्या पर गहरा दुख जाहिर किया है। बीते शुक्रवार को पुलिस ने बीजापुर जिले के एक ठेकेदार के परिसर में सेप्टिक टैंक से मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव बरामद
पुलिस के अनुसार, मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे। उनके बड़े भाई की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने खोज शुरू की और मुकेश के मोबाइल नंबर की तकनीकी जांच के बाद जानकारी मिली कि वह ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में थे। शुक्रवार को पुलिस ने बीजापुर के चट्टानपारा इलाके स्थित ठेकेदार के परिसर से सेप्टिक टैंक से उनका शव बरामद किया।
पत्रकारिता की दुनिया को बड़ा नुकसान
मुकेश चंद्राकर ‘बस्तर जंक्शन’ नामक यूट्यूब चैनल चलाते थे और एनडीटीवी से भी जुड़े थे। उनकी हत्या से पत्रकारिता जगत और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया और कहा कि, “मुकेश चंद्राकर जी की हत्या अत्यंत दुःखद है। इस घटना के अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।”
हत्या के कारण और सुरेश चंद्राकर से अनबन
स्थानीय पत्रकारों के अनुसार, मुकेश चंद्राकर ने हाल ही में एक सड़क निर्माण पर खबर प्रसारित की थी, जिसके बाद ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और पत्रकार के बीच अनबन होने की जानकारी सामने आई है।
पुलिस ने की गिरफ्तारी और जांच
इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और इस हत्या की जांच के दौरान पुलिस ने जल्दी ही अपराधियों को पकड़ने का वादा किया है।